शाहबाज ने की नवाज शरीफ से पाकिस्तान लौटने की अपील
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान लौटने को कहा है। उन्होंने नवाज शरीफ से अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) का चुनावी कैंपेन लीड करने और चौथी बार देश का प्रधानमंत्री बनने की अपील की है। दरअसल, शुक्रवार को पार्टी की सेंट्रल जनरल काउंसिल की बैठक के दौरान शाहबाज को फिर से अध्यक्ष चुना गया।
इसके बाद हुई बैठक में शाहबाज ने कहा कि वो अपने बड़े भाई का इंतजार कर रहे हैं। जब नवाज लौटेंगे तब देश की राजनीति पूरी तरह से बदल जाएगी। नवाज शरीफ हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं। शाहबाज ने कहा कि जब नवाज वापस आ जाएंगे तो वो फिर से मीटिंग करके उन्हें पार्टी का अध्यक्ष घोषित कर देंगे। बात दें कि पाकिस्तान में इस साल अक्टूबर में आम चुनाव होने हैं।