कंगारुओं को शुरुआती झटके, लाबुशेन जीरो पर आउट; लंच तक स्कोर 78/3
द एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन इंग्लिश बॉलर्स के नाम रहा। लंच तक मेजबान टीम के गेंदबाजों ने कंगारुओं को 78 रन पर तीन झटके दिए हैं। लंच पर ओपनर उस्मान ख्वाजा 40 और ट्रेविस हेड 8 रन पर नाबाद लौटे।
इससे पहले, ओपनर डेविड वॉर्नर 9 और मार्नस लाबुशेन 0 पर आउट हुए। लाबुशेन गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। उन्हें जॉनी बेयरिस्टो ने ब्रॉड की बॉल पर उनका शानदार कैच पकड़ा। वहीं, स्टीव स्मिथ टीम के स्कोर पर 16 रन का योगदान ही दे सके।
ऑस्ट्रेलियन ने गंवाए तीन विकेट
दूसरे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा है। इंग्लिश गेंदबाजों ने 64 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 3 बैटर्स को आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन की शुरुआत 14/0 के स्कोर से की थी।