बेटे करण देओल के संगीत में पहुंचे तारा सिंह, ‘मैं निकला गड्डी लेके’ पर सनी देओल ने लगाए ठुमके
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के लिए साल 2023 काफी खास है। जून में उनके बेटे की शादी तो अगस्त में उनकी 22 साल पुरानी फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल आ रहा है। ऐसे में वह काफी एक्साइटेड हैं। शायद इसी कारण बेटे करण देओल की संगीत सेरेमनी में भी वह पापा नहीं बल्कि तारा सिंह बनकर पहुंच गए। इतना ही नहीं, उन्होंने ‘गदर’ के गाने पर डांस भी किया और पूरी महफिल ही लूट ली।
अनिल शर्मा की डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट 2001 में आया था। वह उस समय इतनी पसंद की गई थी कि अब मेकर्स इसका दूसरा हिस्सा ले आ रहे हैं। जिसके लिए हर कोई एक्साइटेड है। वह सकीना और तारा सिंह के आगे की कहानी जानने के लिए बेताब है। खैर। फिलहाल बेटे करण देओल की शादी पर आते हैं।