कोलकाता हाईकोर्ट ने सेंट्रल फोर्स तैनात करने का निर्देश दिया
पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं। वोटिंग से पहले राज्य में कई जगह हिंसा हो रही है। जिसको लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य के सभी जिलों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती करने के निर्देश दिए।
कोर्ट ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग को 48 घंटे के भीतर केंद्रीय बलों के लिए केंद्र से अनुरोध करना होगा। मगर कोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने रिव्यू पिटीशन दाखिल कर दी है।
इस बीच शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस दक्षिण 24 परगना के भांगर पहुंचे, जहां पिछले कई दिनों से हिंसा हो रही है।
उन्होंने कहा, मैंने हिंसा के पीड़ितों और स्थानीय लोगों से बातचीत की। मैं बंगाल की जनता को आश्वस्त कर सकता हूं कि देश के संविधान और कानून के तहत हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और शांतिपूर्ण माहौल बनाया जाएगा।