अंकिता लोखंडे ने मनाई घर की पहली एनिवर्सरी:जैन रीति-रिवाज से करवाई पूजा
अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने एक साल पहले मुंबई में अपना घर लिया था। 10 जून 2022 में वो अपने नए घर में शिफ्ट हुए थे, ऐसे में शनिवार को कपल ने अपनी खुशहाल जगह की पहली सालगिरह मनाई। इस मौके पर कपल ने अपने घर पर खास जैन रीति-रिवाज से जुड़ी पूजा रखी। एक्ट्रेस ने रविवार को घर की पूजा सेरेमनी की कई तस्वीरें शेयर कीं।
हमारी खुशहाल जगह को एक साल मुबारक हो- अंकिता
अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- हमारी खुशहाल जगह को एक साल मुबारक हो। समय वास्तव में हवा के जैसे उड़ता है!’ विक्की को मेंशन करते हुए उन्होंने लिखा- ‘मुझे अभी भी याद है कि जब हमने यह घर खरीदा था। बेबी आप कितने एक्साइटेड और खुश थे, क्योंकि यह मुंबई में आपका पहला घर था।