दूल्हा-दुल्हन की तरह तैयार होकर आते हैं कार्तिक-कियारा
कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा का दूसरा गाना आज के बाद रिलीज हो चुका है। इस गाने में कार्तिक और कियारा शादी के अलग-अलग फंक्शन जैसे मेहंदी, हल्दी और बाकी रस्मों के लिए तैयार होते दिख रहे हैं। इस गाने के लिरिक्स मनन भारद्वाज ने लिखे हैं।गाने को तुलसी कुमार और मनन भारद्वाज ने अपनी आवाज दी है।
कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर ये गाना शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने गाने की लाइनें- आंखें हैं नम, खुशियां भी हैं संग लिखी हैं।
गाने के वीडियो में दिखाए गए हैं शादी के मिक्स्ड इमोशंस
इस गाने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे दुल्हे-दुल्हन के दो अलग-अलग मूड दिखाए गए हैं। एक तरफ कार्तिक-कियारा को इस बात की खुशी है की उनकी शादी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ शादी को लेकर थोड़ी नर्वसनेस भी हैं।