मणिपुर में शांति बहाल के लिए खरगे ने राष्ट्रपति मुर्मू से की हस्तक्षेप की मांग
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर मणिपुर में हस्तक्षेप की मांग की है। खड़गे ने कहा कि पार्टी ने मणिपुर मुद्दे पर उनके हस्तक्षेप की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है, ताकि तत्काल सामान्य स्थिति लाई जा सके। खड़गे ने एक ट्वीट में कहा, ‘हमने विनम्रतापूर्वक भारत के राष्ट्रपति को उनके हस्तक्षेप के लिए एक ज्ञापन सौंपा, ताकि मणिपुर की असाधारण स्थिति का निवारण किया जा सके और सामान्य स्थिति लाया जा सके।’
‘सामान्य स्थिति के लिए किसी भी पहल का समर्थन करने को तैयार’
खड़गे ने कहा कि एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के रूप में, कांग्रेस मणिपुर में शांति, सामान्य स्थिति और सद्भाव बहाल करने के लिए किसी भी पहल का समर्थन करने के लिए हमेशा तैयार है। हम तत्काल कार्रवाई के लिए निम्नलिखित 12 मांगें प्रस्तुत करते हैं।