इमरान का पाकिस्तान आर्मी चीफ पर आरोप:बोले- जनरल मुनीर नहीं चाहते मैं सत्ता में वापसी करूं

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर आर्मी चीफ जनरल मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को खान ने दो इंटरव्यू दिए। 9 मई को हुई हिंसा को गलत ठहराने से परहेज करते रहे। कहा- ये मेरी गिरफ्तारी का रिएक्शन था।

एक सवाल के जवाब में कहा- आर्मी चीफ जनरल मुनीर नहीं चाहते कि मैं फिर प्रधानमंत्री बनूं। इतना ही नहीं, कुछ लोग मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं। हो सकता है, मंगलवार को मुझे फिर गिरफ्तार कर लिया जाए।

गिरफ्तारी का खतरा
इमरान ने दावा किया कि मंगलवार को जब वो अदालत में पेशी के लिए जाएंगे तो उन्हें किसी न किसी केस में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खान ने कहा- पाकिस्तान में हर वो कदम उठाया जा रहा है जो डेमोक्रेसी को खत्म कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *