‘विजय 69’ की शूटिंग के वक्त अनुपम खेर को कंधे में लगी चोट
‘द कश्मीर फाइल्स’ एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अगली फिल्म ‘विजय 69’ की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन उनके साथ हादसा हो गया। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनके दाहिने हाथ में स्लिंग बैंडेज बंधा हुआ है। साथ ही उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी किया है। इसमें इन्होंने बताया है उनको कहां और कैसे चोट लगी। इस पोस्ट में वह हालांकि मुस्कुरा रहे हैं और कैमरे को पोज दे रहे हैं। इस पोस्ट को देखने के बाद महिमा चौधरी, नीना गुप्ता, शाम कौशल और करणवीर बोहरा ने चिंता व्यक्त की है।
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और आप घायल ना हो!! ऐसा कैसे हो सकता है? कल Vijay 69 की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी खासी चोट लगी। दर्द तो है पर जब कंधे पर स्लिंग लगाने वाले भैया ने बताया की उन्होंने ने ही शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कंधों को इस स्लिंग से सजाया था तो पता नहीं क्यों दर्द का एहसास थोड़ा कम हो गया!’