अमिताभ बच्चन ने फिर ली फिरकी! बिना हेलमेट के बाद अब पुलिस वैन के साथ ‘अरेस्ट’ वाली तस्वीर की शेयर
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वो फिरकी लेने से भी पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने आज सुबह सोशल मीडिया पर पुलिस की गाड़ी के साथ अपनी एक उदास सी फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा – अरेस्टेड…। उनकी ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई और फैंस भी मौज लेने लगे। उनका कहना है कि बिग बी पिछले दिनों हुई ‘बाइक’ वाली घटना को लेकर ही ये मजेदार पोस्ट शेयर किया है।
80 साल के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो मुंबई पुलिस की जीप से सटकर खड़े दिख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- अरेस्टेड। इस पोस्ट पर एक फैन ने मजेदार कॉमेंट किया, ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं… नामुमकिन है। सर।’ दूसरे ने लिखा, ‘सर फिर से बिना हेलमेट।’ अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, ‘आखिरकार डॉन को मुंबई पुलिस ने पकड़ ही लिया।’