जम्मू-कश्मीर में SIU की तीन जिलों में छापेमारी:पाकिस्तान जा चुके आतंकियों के घरों से सबूत ढूंढ़े
जम्मू-कश्मीर में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने तीन जिलों में छापेमारी की है। SIU ने किश्तवाड़ में 5, पुलवामा में 3 और अवंतीपोरा में भी 3 आतंकियों के घर-ठिकानों पर रेड की। इन पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने और टेरर फंडिग करने के आरोप हैं।
पाकिस्तान में बैठकर आतंक फैलाते हैं
किश्तवाड़ के SSP खलील पोसवाल ने बताया कि छापा मारने के लिए जम्मू की NIA कोर्ट ने UAPA मामले में सर्च वारंट जारी किए थे। SIU ने शहनवाज, नईम अहमद, मोहम्मद इकबाल, शहनवाज कांथ और जाविद हुसैन के घर पर छापा मारा।
एक अधिकारी के मुताबिक, ये आंतकी पाकिस्तान जा चुके हैं और वहीं बैठकर आंतक फैलाते हैं। SSP खलील ने कहा कि रेड के दौरान मिले सबूतों के आधार पर एंटी नेशनल एक्टिविटीज और आंतकवादी घटनाओं में उनकी भूमिका तय की जाएगी।