गुजरात ने लखनऊ को दिया 228 रन का विशाल लक्ष्य
जोस बटलर ने इस मुकाबले में धीमी शुरुआत की। एक छोर से यशस्वी जायसवाल रनों की बरसात कर रहे थे और बटलर पिच पर सेट होने की कोशिश। एक समय वह 21 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद अपना गियर चेंज किया। 32 गेंदों पर उन्होंने फिफ्टी पूरी की। इसके बाद उन्होंने रन गति बढ़ा दी। बटलर के नाम आईपीएल में 5 शतक है। इस मुकाबले में वह शतक लगा लेते तो क्रिस गेल के सबसे ज्यादा 6 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 51वां मुक़ाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर गइंट्स के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात टाइटंस ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से लखनऊ सुपर गइंट्स को 228 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।