डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से टकराई चील, कॉकपिट का शीशा टूटा
कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार के हेलीकॉप्टर ने बेंगलुरु में जाक्कुर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन हेलीकॉप्टर के कॉकपिट की खिड़की से एक चील टकरा गई थी। इस घटना के दौरान उनके कैमरामैन को मामूली चोटें आईं।
कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार भी कोलार जिले के मुलबगल में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। तभी उनके हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एक हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। इस हादसे में कांग्रेस नेता बाल बाल बचे है। दरअसल, हेलीकॉप्टर के कॉकपिट की खिड़की से एक चील टकरा गई थी। इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।