सलमान खान ने कहा- मेरी सारी लव स्टोरीज़ मेरे साथ ही दफन होंगी, मेरी सारी गर्लफ्रेंड्स अच्छी थीं

सलमान खान ने अब तक भले शादी न की हो, लेकिन अपनी लव लाइफ को लेकर वह खूब चर्चा में रहे हैं। ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिलेशनशिप से लेकर संगीता बिजलानी के साथ शादी के फैसले के करीब पहुंचने की कहानी तक…कई और ऐसे नाम रहे जिनके साथ सलमान का रोमांस खूब चर्चा में रहा। सलमान के रियल लाइफ रोमांस की एक लंबी लिस्ट है और कहानी जरा हटकर है। खैर, यहां बताने जा रहे हैं सलमान के अपने ही इस रोमांटिक सफर पर उनके रिएक्शन के बारे में।

सलमान ने अपनी पर्सनल लाइफ और रियल लाइफ लव स्टोरीज़ पर कुछ सवालों के जवाब दिए थे। सलमान से पूछा गया कि क्या वो अपनी ऑटो बायोग्रफी में अपनी सारी लव स्टोरीज के बारे में बताएंगे? एक्टर ने तुरंत इससे इनकार कर दिया। उन्होंने इस सवाल का मजेदार जवाब देते हुए कहा, ‘मेरी लव स्टोरीज मेरे साथ ही कब्र में जाएंगी।’ सलमान ने ये भी स्वीकारा कि उनकी सारी गर्लफ्रेंड्स अच्छी थीं और गलतियां बस उनमें थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *