देश के खजाने में आई गिरावट, विदेशी मुद्रा भंडार 2.16 अरब डॉलर घटा

नई दिल्ली : देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है। यह 21 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 2.164 अरब डॉलर घटकर 584.248 अरब डॉलर रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.657 अरब डॉलर बढ़कर 586.412 अरब डॉलर हो गया था। इससे पहले अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाक्रमों से पैदा हुए दवाबों के बीच रुपये की स्थिरता को बनाये रखने के लिए केंद्रीय बैंक के विदेशीमुद्रा भंडार के इस्तेमाल से इसमें कमी आई।

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 21 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में मुद्राभंडार का अहम हिस्सा विदेशीमुद्रा एसेट्स 2.146 अरब डॉलर घटकर 514.489 अरब डॉलर रह गए। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा एसेट्स में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *