Apple स्टोर में आईफोन के फीचर्स बताने वाले स्टाफ की कितनी है सैलरी ?
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल ऐपल (Apple) ने भारत में अपने दो स्टोर खोले हैं। पहला स्टोर मुंबई में और दूसरा दिल्ली के साकेत स्थिति सिटी वॉक मॉल में खुला है। इन स्टोर की ओपनिंग के लिए खुद कंपनी ने सीईओ टिम कुक (Tim Cook) भारत आए थे। हाई प्रोफाइल स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग हुई। इसके साथ ही ऐपल की इंडिया में पहली बार अपने दो फ्लैगशिप स्टोर खुल गए। इस स्टोर में काम करने वाले स्टाफ भी बेहद खास है। जिस स्टोर का किराया 42 लाख महीना हो, जरा सोचिए वहां काम करने वाले स्टाफ की सैलरी कितनी होगी?
भारत में ऐपल ने दो स्टोर खोले हैं। इन स्टोर में काम करने वाले एम्प्लॉइज की हाई-क्वालिफिकेशन तो हैं ही, उनकी सैलरी भी बेहद खास है। इन दोनों स्टोर को संभालने के लिए 170 एम्प्लॉइज को हायर किया है। ये स्टाफ बेहद खास है।
ऐपल स्टोर में काम करने वाले स्टाफ के पास हाई प्रोफाइल डिग्री है। कुछ स्टाफ तो कैंब्रिज और ग्रिफिथ जैसी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से पढ़कर आए हैं। ऐपल स्टोर में काम करने वाले इम्प्लॉइज के पास एमटेक, एमबीए, बीटेक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पैकेजिंग, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग जैसी डिग्री है।