दिलजीत दोसांझ ने सिक्योरिटी गार्ड्स से मांगी माफी
पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कैलिफोर्निया के मशहूर म्यूजिक फेस्टिवल कोचेला में हिस्सा लिया। इस दौरान वह इंटरनेशनल फेस्टिवल में स्टेज पर गर्दा मचाते दिखे। रविवार को दिलजीत दोसांझ ने हजारों लोगों की भीड़ से लदालद ऑडोटोरियम में परफॉर्म किया। उनके गानों के सुन फैंस का जज्बा और उत्साह भी धमाकेदार था। इस बीच सिंगर ने सिक्योरिटी वालों से माफी मांगी। जिसका कारण जानने के बाद भी आप भी सिंगर की तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर Diljit Dosanjh के परफॉर्मेंस के ढेरों वीडियो फोटो मौजूद हैं। एक वीडियो में सिंगर सिक्योरिटी वालों से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, ‘सुरक्षाकर्मियों से मैं माफी मांगता हूं। ये सभी फैंस एक्साइटिड हैं और इसीलिए कंधों पर चढ़ गए हैं। शोर कर रहे हैं। मेरे बंदों को माफ कीजिए। बुरा मत मानना, ये सब कोचेला में दिलजीत दोसांझ को परफॉर्म करते देख एक्साइटिड हो गए हैं।’