बुरी तरह से हो रहा है फ्लॉप,जिस खिलाड़ी पर पंजाब ने लुटाए 18.5 करोड़
मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पंजाब किंग्स के स्टार प्लेयर सैम करन अपना इंपैक्ट नहीं छोड़ पा रहे हैं। ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सैम पर सबसे बड़ी बोली लगाई थी। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 18.50 करोड़ में खरीदा था। आईपीएल इतिहास के ऑक्शन में किसी भी खिलाड़ी पर इतनी बड़ी बोली नहीं लगाई गई थी। ऐसे में टीम को उनसे उम्मीद भी बड़ी है, हालांकि 16वें सीजन में वह अपने रंग में नहीं दिखा पा रहे हैं।
सैम करन पिछले दो मैचों से पंजाब किंग्स की कप्तानी भी कर रहे है, क्योंकि शिखर धवन पूरी तरह से फिट नहीं हैं। सैम की कप्तानी में पंजाब किंग्स को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ एक दमदार जीत मिली थी लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में टीम एक बार फिर अपने लय से भटक गई।