तालिबान के हाथ लगे हवाई जहाज गिराने वाले 100 से अधिक एयर डिफेंस हथियार

रूस बोला- कोई कंट्रोल नहीं कर सकता
रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने चिंता जताते हुए कहा कि पहला और मुख्य खतरा यह है कि तालिबान को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। इनकी संख्या बहुत ज्यादा है। शोइगु ने कहा कि इसमें सैकड़ों बख्तरबंद वाहन, हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं आपको बताता हूं कि इसमें अकेले सौ से अधिक MANPADS शामिल हैं। इसे कोई भी कंट्रोल नहीं कर सकता है।


तालिबान के पास बिलियन डॉलर के अमेरिकी हथियार
अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद करीब 28 बिलियन डॉलर के हथियारों को जब्त किया है। ये हथियार अमेरिका ने 2002 और 2017 के बीच अफगान बलों को दिया था। एक अधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि जो हथियार नष्ट नहीं हुए हैं वे अब तालिबान के कब्जे में हैं।

सोवियत सेना का काल बने थे ऐसे ही मैनपैड्स
1980 के दशक में जब सोवियत संघ ने अफगानिस्तान पर हमला किया था, तब ऐसे ही मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें खूब परेशान किया था। सोवियत सेना के पास तब एक से बढ़कर एक अटैक हेलिकॉप्टर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *