बिहार में नई शिक्षक नियमावली पर सियासत तेज
2023 बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक नई नियमावली बनाई गई है। इस नियमावली की वजह से कुछ चेहरों पर खुशी है तो कुछ उदास हैं। और इस नई नियमावली पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा और भाकपा माले ने विरोध में सरकार की जमकर खिंचाई की।
बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नई नियमावली बनाई गई है। नई नियमावली के लागू होते ही प्रदेश में सियासत तेज हो गई। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार को समर्थन दे रही भाकपा (माले) ने भी नियमावली का जमकर विरोध किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शिक्षकों की नई नियुक्ति नियमावली को धोखा करार दिया है। शिक्षक अभ्यर्थियों को फिर एक बार ठगा जा रहा है। इधर, भाकपा माले ने भी नई शिक्षक नियमावली सातवें चरण शिक्षक अभ्यर्थियों और वर्षों से कार्यरत नियोजित शिक्षकों के लिए निराशाजनक बताया है।