सोमी खान से निकाह के बाद आदिल खान बोले- राखी सावंत के साथ शादी अमान्य है
राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खाल दुर्रानी ने 3 मार्च को सोमी खान के साथ गुपचुप निकाह कर लिया और कुछ दिन पहले ही उन्होंने यह न्यूज पब्लिकली शेयर की। आदिल ने छुपकर इसलिए निकाह किया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि किसी भी तरह की नेगेटिविटी उन्हें घेरे। आदिल अब सोमी खान के साथ खुश हैं, और उनका कहना है कि राखी सावंत के साथ उनकी शादी खत्म हो चुकी है। उसका कोई मतलब नहीं है। आदिल ने कहा कि उनकी कभी राखी से शादी हुई ही नहीं, क्योंकि जब वह उनके साथ थीं, तो पहले से ही शादीशुदा थीं।