अमरीका में जातिगत भेदभाव पर बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे भारतवंशी
अमरीका के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य कैलिफोर्निया में भारतीय समुदाय जातिगत भेदभाव को रोकने वाले एक विधेयक को लेकर सड़क पर आ गया है। बुधवार को सैकड़ों भारतवंशियों ने उस विवादित बिल को लाने वाली सीनेटर के विरोध में रैली निकाली जिसने कैलिफोर्निया की सीनेट में यह बिल एसबी-403 रखा है। अफगानी मूल की स्टेट सीनेटर आइशा वहाब ने 22 मार्च का यह विधेयक पेश किया था। विधेयक पारित होने पर अमरीका का कैलिफोर्निया राज्य जाति-आधारित भेदभाव को कानूनी रूप से प्रतिबंधित करने वाला देश का पहला राज्य बन सकता है। विधेयक के विरोध में सड़क उतरे भारतीय अमरीकियों का कहना है कि यह विधेयक उस जातिगत पहचान और भेदभाव को ही बढ़ाने का काम करेगा जिसके मिटाने का दावा यह बिल कर रहा है।