उमेशपाल हत्याकांड; पुलिस को मिला 5 आरोपियों का रिमांड, थर्ड डिग्री का खौफ
प्रयागराज में सोमवार को सीजेएम कोर्ट में उमेशपाल हत्याकांड मामले की सुनवाई की गई। कोर्ट ने उमेशपाल हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर दे दिया है।
प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले की जांच में पुलिस जुटी है। सोमवार को सीजेएम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस की रिमांड अर्जी स्वीकार कर ली है। इसके बाद, गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर ले जाएगी। कोर्ट ने सभी आरोपियों को एक दिन की रिमांड पर भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, बीती 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े हुई उमेश पाल की हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ बाकी थी, इसलिए पुलिस ने इनकी रिमांड की मांग की।