गुजरात से अतीक को लेकर रवाना हुई प्रयागराज पुलिस
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस की टीम साबरमती सेंट्रल जेल से निकल चुकी है। गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज पहुंचने में लगभग 22 घंटे लगेंगे। अतीक को लेकर पुलिस उदयपुर, कोटा और ग्वालियर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज के लिए पुलिस रवाना हाे गई है। यूपी भेजने से पहले जेल में अतीक अहमद का मेडिकल हुआ और जेल ट्रांसफर के जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी की गई। इसमें करीब सात घंटे का समय लगा और शाम करीब 5:44 बजे अतीक को लेकर यूपी पुलिस रवाना हुई ।इसके बाद गुजरात पुलिस की कड़ी सुरक्षा में यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने में लंबा समय लगने की उम्मीद की जा रही है। यूपी पुलिस को प्रयागराज से साबरमती जेल पहुंचने में 36 घंटे का समय लगा था। ऐसे में अतीक के रूट के बाद भी 27 मार्च की रात में प्रयागराज पहुंच पाने की संभावना है।