अलाना पांडे-आइवर मैक्रे की शादी की पहली तस्वीर
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की पांडे और डैनी पांडे की बेटी अलाना पांडे ने शादी कर ली है। उन्होंने बॉयफ्रेंड और अमेरिकन फिल्ममेकर आइवर मैक्री के साथ शादी की है। 16 मार्च 2023 को दोनों ने मुंबई में शादी की। इस शादी की पहली तस्वीर और वीडियो भी सामने आ गई है। अलाना ने शादी में सफेद लंहगा पहना तो आइवर की शेरवानी भी दुल्हनिया की मैचिंग की थी। आइए दिखाते हैं अलाना पांडे की शादी की फोटोज।
सोशल मीडिया पर अलाना पांडे (Alanna Panday) की शादी की तमाम फोटोज सामने आई हैं। इन वीडियो और तस्वीरों में दुल्हनियां बनीं अलाना पांडे सफेद लहंगे में नजर आ रही हैं। दोनों ने ही हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। दोनों ने एक दूसरे का थाम थामा और साथ फेरे लिए।