ED को BJP नेताओं के घर का रास्ता नहीं पता:कपिल सिब्बल बोले- जांच एजेंसी राजनीतिक हुईं
2024 में मोदी के मुकाबले कौन? विपक्ष के लिए ये फिर सबसे बड़ा सवाल है। जवाब तलाशने के लिए कभी पटना, कभी चेन्नई तो कभी हैदराबाद में बात-मुलाकात होती रहती है। पर असली सवाल कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पूछा, जगह थी पटना। विपक्ष के नेता CPI(M) के राष्ट्रीय अधिवेशन में जुटे थे। इसी में सलमान खुर्शीद ने पूछ लिया, ‘पहले I Love You कौन बोलेगा?’
सलमान खुर्शीद के सवाल का जवाब अब भी नहीं मिला है, लेकिन कांग्रेस में उनके साथी रहे कपिल सिब्बल इसके लिए कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने नया संगठन बनाया है- ‘इंसाफ के सिपाही’। इसी के बहाने वे विपक्षी दलों को जोड़ रहे हैं। सिब्बल आज यानी 11 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘न्यू विजन ऑफ इंडिया’ बताने वाले हैं।