पंचतत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक
अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात 1:30 बजे दिल्ली में निधन हो गया। वे 66 साल के थे। वे दिल्ली में होली के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसका वीडियो भी सामने आया है। अचानक मौत को देखते हुए दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई।
कुछ देर पहले उनकी पार्थिव देह मुंबई स्थित उनके घर लाई गई थी। जहां से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई थी। वर्सोवा के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हो चुका है।
सतीश कौशिक के भतीजे निशांत कौशिक ने बताया था कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ। दिल्ली में फैमिली फंक्शन में शामिल होने के बाद रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। परिवार उन्हें अस्पताल ले गया था, जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।