अमेरिका ने फिर रूस से कहा-जंग खत्म करो:
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नई दिल्ली में हुई G20 बैठक से इतर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। 10 मिनट हुई बातचीत का मुद्दा एक ही था- जंग को खत्म करना। रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद ये दोनों नेताओं की पहली मुलाकात है। इसके पहले दोनों नेता जनवरी 2022 में स्विट्जरलैंड के जेनेवा में मिले थे।
मीटिंग के बाद ब्लिंकन ने कहा- मैंने सर्गेई लावरोव से कहा कि वो जंग को खत्म करें। अमेरिका ने यही बात UN में भी कही थी। बैठकर बातचीत करें और हल निकालें। G20 देशों के नेता भी चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच शांति हो। हम डिप्लोमेसी के जरिए जंग खत्म करने के पक्ष में हैं। इसके लिए हम यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे हैं।