31 जुलाई को रायपुर आएंगे CJI NV रमना

भारत के मुख्य न्यायाधीश( CJI) एनवी रमना रविवार को राजधानी रायपुर के दौरे पर रहेंगे। वे हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहे हैं। सीजेआई के अलावा आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा भी समारोह में शामिल होंगे। साथ ही दर्जनभर राज्यों के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी समारोह में खास मेहमान होंगे।

मंत्रालय और पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्हें स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया गया है। इस वजह से कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। सीजेआई रमन्ना सुबह 6 बजे दिल्ली से रायपुर के लिए विमान से रवाना होंगे। वे सुबह 8.20 बजे रायपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। समारोह में शामिल होने के बाद वे विमान से दोपहर 12.25 बजे विशाखापट्‌टनम के लिए रवाना होंगे। वे डेढ़ बजे विशाखापट्‌टनम पहुंचेंगे। एनवी रमना वहां भी किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जस्टिस प्रशांत मिश्रा भी 31 जुलाई को दिल्ली से सुबह 8.20 बजे रायपुर पहुंचेंगे। बताया गया कि ज्यादातर चीफ जस्टिस और कानूनविद शुक्रवार रात तक रायपुर पहुंचने की संभावना है। बड़ी संख्या में न्यायाधीशों के जुटने की वजह से प्रशासन हरकत में आ गया है। व्यवस्था को लेकर बैठकों का दौर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *