27 फरवरी को जारी होगी PM किसान की 13वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त 27 फरवरी को किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है। स्कीम के तहत पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है।
किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
- PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।
- होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर में बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें।
- यहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर एंटर करें।
- गेट डेटा पर क्लिक करने के बाद आपकी जानकारी सामने आ जाएगी।
- इसमें आप अपनी किस्त का स्टेटस देख सकते हैं।