इंग्लैंड ने 435/8 पर घोषित की पहली पारी

न्यूजीलैंड दौरा कर रही इंग्लैंड की टीम ने वेलिंगटन टेस्ट में मजबूत शुरुआत की है। 2 दिनों के खेल के बाद इंग्लिश टीम 297 रनों की बढ़त पर है। इंग्लिश टीम ने पहले तो अपनी पहली पारी 435/8 के मजबूत स्कोर पर घोषित की। उसके बाद 138 रनों पर मेजबान न्यूजीलैंड के सात विकेट चटका दिए है।

शनिवार को मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 315/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया। 184 पर खेल रहे हैरी ब्रूक दूसरे दिन दो रन ही बना सके और 186 रन पर आउट हो गए। जबकि जो रूट 153 रन पर नाबाद लौटे। कीवी टीम की ओर से मैट हैनरी ने चार विकेट चटकाए।

दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 435 के जवाब में पहली पारी में 138 रनों पर सात विकेट गंवा दिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लैंडल 25 और कप्तान टिम साउदी 23 रन पर नाबाद लौटे हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और जैक लीच ने 3-3 विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड को एक सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *