करियर के आखिरी टूर्नामेंट के पहले दौर में हारी सानिया
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने करियर के आखिरी टूर्नामेंट दुबई टेनिस चैंपियनशिप के पहले ही दौर से हारकर बाहर हो गई हैं। दुबई में मंगलवार को मिर्जा और उनकी अमेरिकन जोड़ीदार मैडिसन कीज को रसिया की वेरोनिका कुदेरमेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने 6-4, 6-0 से हराया।
36 साल की सानिया मिर्जा ने एक महीने पहले संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि वे दुबई में अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगी।
6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं सानिया मिर्जा ने
भारत की टेनिस सनसनी कही जाने वाली सानिया मिर्जा अपने करियर में 6 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुकी हैं। इनमें से 3 विमेंस डबल्स और 3 मिक्स डबल्स कैटेगरी में आए हैं। सानिया ने आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में जीता था।