फीचर्डव्यापार

त्योहारी सीजन के बाद भी छह महीने चल सकता है बिजली संकट

नई दिल्ली
electricity Crisis: पिछले दिनों चीन में थर्मल पावर प्लांट (Thermal Power Plant) में कोयले की किल्लत (Coal Scarcity) की वजह से बिजली की आपूर्ति (Electric Supply) प्रभावित हुई थी और लोगों के घरों में भी बिजली काट दी गई थी। कुछ इसी तरह का संकट आगामी त्योहारी सीजन (Festival Season) में भारत में देखने को मिल सकता है। भारत में आपके घर पहुंचने वाली बिजली में से 70 फीसदी कोयले से बनती है।

इस साल भारी बारिश की वजह से देश के कुछ कोयला खदानों में पानी भरा हुआ है। इस वजह से कोयला खनन करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड जरूरत के हिसाब से कोयला नहीं निकाल पा रही है। वास्तव में देश के थर्मल पावर प्लांट को कोयले की जितनी जरूरत है, कोल इंडिया लिमिटेड उसका तकरीबन आधा प्रोडक्शन कर पा रही है।

कोयले का लगातार बढ़ता संकट
इसके साथ ही अब त्योहारी सीजन शुरू होने वाले हैं और कोयला खनन करने वाले स्टाफ के छुट्टी पर जाने का अंदेशा है। इसके साथ ही भारत बड़ी मात्रा में ऑस्ट्रेलिया से कोयला आयात करता है लेकिन उसका 20 लाख से अधिक कोयला चीन के बंदरगाह पर कई महीनों से फंसा हुआ है जिसके भी बाहर निकलने की जल्द उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *