सीतारमण के साथ 10 मिनट की मीटिंग और रॉकेट बन गए पेटीएम के शेयर
नई दिल्ली: आरबीआई ने पिछले हफ्ते देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी थीं। इस कारण इसकी पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में करीब 40 फीसदी गिरावट आई। बुधवार को कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के साथ मीटिंग की। दस मिनट की इस मीटिंग ने पेटीएम के खिलाफ चल रही हवा का रुख बदल दिया। बुधवार को पेटीएम के शेयरों में करीब पांच फीसदी तेजी आई और गुरुवार को भी करीब 10 परसेंट चढ़ गया। सूत्रों के मुताबिक सीतारमण के साथ बैठक में शर्मा को बताया गया कि आरबीआई के एक्शन में सरकार की कोई भूमिका नहीं है और कंपनी को केंद्रीय बैंक की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।