स्टालिन बोले- PM ने विपक्ष से बदले की भावना कबूली
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी से इतने सवाल पूछे लेकिन पीएम ने एक का भी जवाब नहीं दिया। मैंने पीएम मोदी से ये हुनर सीखा है कि बिना किसी सवाल का जवाब दिए घंटों कैसे बोला जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से स्टालिन ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने संसद में कहा था कि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने विपक्ष को एकजुट कर दिया है। यह उनका कबूल नामा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री ने संसद में स्वीकार किया है कि वे विपक्ष के खिलाफ बदले की भावना रखते हुए राजनीति करते हैं। यह हमारे लोकतंत्र के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है।
पीएम ने अपने और भाजपा पर लगे किसी सवाल का जवाब नहीं दिया- स्टालिन
स्टालिन ने कहा कि पीएम और भाजपा सरकार के खिलाफ कितने आरोप लगे हैं, लेकिन उन्होंने इन पर कोई जवाब नहीं दिया। उनका कहना है कि उन पर लोगों का भरोसा उनकी ढाल है, लेकिन लोग ऐसा नहीं सोचते हैं। स्टालिन ने आगे कहा कि पीएम की स्पीच में बड़ी-बड़ी बातें तो थीं, लेकिन BBC डॉक्यूमेंट्री या अडाणी से रिश्तों को लेकर कोई जवाब नहीं था