किम जोंग उन ने मिलिट्री परेड में दौड़ाईं परमाणु मिसाइलें
नॉर्थ कोरिया में सेना की स्थापना की 75वीं सालगिरह के मौके पर बुधवार को सैन्य परेड का आयोजन हुआ। इस दौरान राजधानी प्योंगयांग में करीब 1 दर्जन इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल प्रदर्शित की गईं। परेड प्योंगयांग के किम इल सुंग स्क्वायर से शुरू हुई। इस दौरान तानाशाह किम जोंग उन अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आए।
नॉर्थ कोरियन मीडिया KCNA ने परेड की तस्वीरें जारी करते हुए इसे देश की न्यूक्लियर अटैक की क्षमता का सबूत बताया। इन फोटोज में 11 ह्वासोंग-17 मिसाइलें नजर आ रही हैं। ये नॉर्थ कोरिया की सबसे बड़ी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है जो दुनिया में कहीं भी न्यूक्लियर हमला कर सकती है। परेड में नई सॉलिड-फ्यूल ICBM के प्रोटोटाइप भी नजर आए।