बार-बार अक्षय के नाम से परेशान होती हैं रवीना टंडन:
रवीना टंडन ने अक्षय कुमार और अपनी टूटी रिलेशनशिप पर बात की है। रवीना का कहना है कि समय इतना आगे बढ़ चुका है फिर भी लोग उनके और अक्षय की बात करने से नहीं थकते। रवीना का कहना है कि जब दोनों अपने-अपने लाइफ में आगे बढ़ गए हैं तो ये टूटी हुई इंगेजमेंट आज भी गले में हड्डी की तरह क्यों फंसी हुई है।
दरअसल मोहरा फिल्म की शूटिंग के वक्त अक्षय और रवीना नजदीक आए थे। इसके बाद दोनों के इंगेजमेंट की भी खबरें आई थीं। बाद में किसी वजह से ये इंगेजमेंट टूट गई लेकिन आज भी रवीना से इस बारे में सवाल किए जाते हैं। अब उनका कहना है कि जब वो इस बात से मूव ऑन हो चुकी हैं तो लोग इस चीज से आगे क्यों नहीं बढ़ते।
ब्रोकेन इंगेजमेंट आज भी गले में हड्डी की तरह फंसी हुई है
ANI से बात करते हुए रवीना टंडन ने कहा, ‘हमेशा इसको एक लड़ाई की तरह दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा रिश्ता खत्म होते ही हम दोनों किसी ना किसी के साथ थे तो मुझे किसी से भी कोई जलन नहीं है। हम दोनों की जोड़ी फिल्म मोहरा के वक्त हिट थी, इसलिए अभी भी हम एक दूसरे से मिलते हैं तो बात करते हैं।