फीचर्डमनोरंजन

मैदान-ए-जंग में उतरेंगे यूक्रेन के दो वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर भाई

यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia vs Ukraine) के साथ ही दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध की ओर बढ़ चुकी है। धमाकों से दहलते यूक्रेन में हालात भयावह है। चारों तरफ खौफ का माहौल है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कतई झुकने के मुड़ में नहीं है। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी आम नागरिकों से हथियार उठाने की अपील की तो दो वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर भाई अपने देश को बचाने के लिए आगे आए हैं।

अपने राष्ट्र, जन्मभूमि और लोगों के लिए यूक्रेन के सेलिब्रिटी बॉक्सर आगे आए हैं। पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज और यूक्रेन के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक, व्लादिमीर क्लिट्स्को (Wladimir Klitschko) को विश्वास है कि रूस के साथ इस लड़ाई में उनका देश मजबूती से खड़ा रहेगा। ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीत चुके 45 वर्षीय इस महान बॉक्सर ने अपने देशवासियों को हिम्मत बंधाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है।

पेशेवर सर्किट में दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत चुके व्लादिमीर क्लिट्स्को (Vitali Klitschko) ने ट्वीट किया, ‘सुनिश्चित करें कि यूक्रेन मजबूत है! कीव हमारी मजबूत राजधानी है। हमारे लोग एकजुट हैं जो यूरोप में अपनी स्वतंत्रता, संप्रभुता और शांति के लिए पहचाने जाते हैं। इसके अस्तित्व की इच्छा अनंत है। यूक्रेन महान है!’

2014 से कीव के मेयर हैं विटाली

2021 में इंटरनेशनल बॉक्सिंग हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए इस यूक्रेनी बॉक्सर ने इसी माह क्षेत्रीय बलों में एक रिजर्व के रूप में हस्ताक्षर किए थे। व्लादिमीर क्लिट्स्को के भाई विटाली क्लिट्स्को कीव के मेयर हैं, वह भी विश्व चैंपियन रह चुके हैं। 50 साल के विटाली ने गुरुवार को कहा, ‘मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है। मुझे यह करना होगा। मैं जंग में उतरूंगा। मैं यूक्रेन में विश्वास रखता हूं। मुझे अपने देशवासियों पर भी भरोसा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *