फीचर्डविदेश

एक हाथ में कुरान-दूसरे में बम…PAK लीडर का सुझाव

पाकिस्तान को आर्थिक तंगी और महंगाई से निकालने के लिए वहां के एकनेता ने एक अजीब सी सलाह दी है। तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी के नेता मौलाना साद रिजवी ने कहा है कि एक हाथ में कुरान लो और दूसरे में एटम बम ले लो फिर देखो कौन पैसे नहीं देता है।

उसके बयान का ये वीडियो पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ चीन और सउदी समेत कई देशों से मदद मांग चुके हैं। जिसके बाद मौलाना साद रिजवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वजीर ए आजम समेत चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ तक भीख मांग रहा
सरकार की आलोचना करते हुए साद रिजवी ने कहा कि तुम दुनिया के हर दरवाजे पर भीख मांगते हो लेकिन कोई देता नहीं हैं। ‘तुम लोग अपने वजीर-ए-आजम समेत पूरी कैबिनेट को जहाज में भरकर और आगे चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को बिठाकर दुनिया के कोने-कोने में जाकर भीख मांग कर आ गए। किसी ने तुम्हारी मदद नहीं की। सभी अपनी शर्तें मनवाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *