SBI का Q3FY23 का रिजल्ट:नेट प्रॉफिट 68% बढ़कर 14,205 करोड़ रु रहा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म तीसरी तिमाही (Q3FY23) के रिजल्ट शुक्रवार को अनाउंस कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल करीब 68.47% बढ़कर 14,205.34 करोड़ रुपए रहा।
पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 8,431.88 करोड़ रुपए रहा था। वहीं 30 सितंबर 2022 को खत्म दूसरी तिमाही (Q2FY23) में बैंक का नेट प्रॉफिट 13,265 करोड़ रुपए रहा था। SBI का यह अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही नेट प्रॉफिट रहा था।
नेट इंटरेस्ट इनकम 24.05% बढ़ी
तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में SBI का ऑपरेटिंग प्रॉफिट साल-दर-साल 36.16% बढ़कर 25,219 करोड़ रुपए रहा। वहीं Q3 में SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 24.05% बढ़कर 38,069 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 30,687 करोड़ रुपए थी।