भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 37 गेंद रहते रौंदा
दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ की शानदार फिरकी गेंदबाजी से भारत ने तीन देशों की टी20 सीरीज के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से शिकस्त दी। टीम इंडिया को यह जीत 37 गेंद बाकी रहते ही मिल गई। दीप्ति ने चार ओवर में दो मेडन के साथ 11 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि राजेश्वरी ने चार ओवर में नौ रन देकर एक सफलता हासिल की। पूजा वस्त्राकर ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहले ही दो फरवरी को खेले जाने वाले फाइनल का टिकट पक्का कर चुकी हैं।
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने पारी का आगाज करते हुए 34 रन बनाये लेकिन उनकी टीम छह विकेट पर महज 94 रन ही बना सकी। भारत ने 13.5 ओवर में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया।