TMC नेता ने चंदे से मिले 1.07 करोड़ खर्च किए
TMC के प्रवक्ता साकेत गोखले पर चंदे से इकट्ठी की गई 1.07 करोड़ से अधिक रुपए निजी खर्च में इस्तेमाल करने का आरोप है। यह रकम सोशल वर्क के लिए जुटाई गई थी। इसमें से 23 लाख से ज्यादा रुपए राहुल गांधी के एक करीबी ने दिए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया है।
कोर्ट ने 31 जनवरी तक ED को कस्टडी सौंपी
ED ने गुजरात की साबरमती जेल से गोखले को गिरफ्तार करने के बाद एक स्थानीय अदालत से उनकी रिमांड मांगी थी। जहां ED ने कोर्ट में दिए अपने रिमांड नोट में गोखले पर ये आरोप लगाए हैं। इसके बाद कोर्ट ने गोखले को 31 जनवरी तक ED की कस्टडी में भेज दिया है।
ED ने कोर्ट में बताया कि गोखले ने कथित तौर पर एक संस्थान OurDemocracy.in के नाम से एक फर्जी दस्तावेज तैयार किया। फिर GiantTreeTech Private Limited नाम की कंपनी के जरिए कई लोगों से चंदा लिया। बाद में TMC नेता ने यह रुपए अपनी निजी जरूरतों पर खर्च किए।