विधानसभा चुनाव से पहले सीएम का बड़ा बयान
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले की तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के बेलपान में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया। सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव 223 में टिकट किसे मिलेगा और किसका कटेगा ये पार्टी को तय करना है। उन्होंने कहा कि टिकट देने का काम पार्टी का है। सीएम भूपेश ने कहा कि जहां तक मैं चाहता हूं सभी 71 विधायकों को टिकट मिले और वो चुनाव जीतकर आएं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। हाल ही में सीएम भूपेश ने विधायकों को अलर्ट करते हुए कहा था कि जिन परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है उन विधायकों के टिकट कर सकते हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पर तंज कसते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि डी. पुरंदेश्वरी लौट चुकी हैं, अजय जामवाल अप्रासंगिक हो गए हैं और अब ओम माथुर भी खाली हाथ लौटेंगे। सीएम ने कहा कि हमें तो अन्नदाता का आशीर्वाद मिल गया है। विधायकों का काम कैसा है ये बताने की जरूरत नहीं है सब दिखाई दे रहा है।