कलार महोत्सव में भूपेश बघेल बोले- किसानों के लिए कुछ करो,तो विपक्षी बोलते हैं रेवड़ी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बालोद जिले के दौरे पर रहे। यहां ग्राम कलंगपुर में आयोजित प्रांतीय कलार महोत्सव में सीएम शामिल हुए। महोत्सव का आयोजन युवा एवं महिला मंच ने किया है। मुख्यमंत्री के पहुंचने पर समाज के लोगों ने लड्डुओं से तौलकर उनका सम्मान किया। सीएम भूपेश बघेल ने समाज के इतिहास एवं प्रदेश में कलार समाज के योगदान को लेकर लोगों को संबोधित किया।
समाज के इस आयोजन में पारिवारिक मिलन समारोह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी, भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन देव, माता बहादुर कलारिन की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुंडरदेही विकासखंड में आयोजित प्रांतीय कलार महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज स्तर पर कई परंपरा को खत्म करना चाहिए। जैसे विधवा औरत को अपने बेटे का सेहरा सजाने का अधिकार हो, क्योंकि समाज में सभी को समान अधिकार है, समाज में सभी बराबर होते हैं।