गाजीपुर के 4 युवकों की मौत; 3 दिन पहले घूमने गए थे
नेपाल के पोखरा में रविवार को विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच भारतीय भी थे। हालांकि 4 भारतीयों के मौत की ही पुष्टि हुई है। चारों उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के हैं। 5वां यात्री भी यूपी का ही है, लेकिन वो किस जिले से है यह पता नहीं चल सका है। उसके मौत की भी पुष्टि नहीं हुई है। विमान में कुल 72 लोग सवार थे, इनमें 4 क्रू मेंबर्स भी थे।
अब इस हादसे से चंद सेकेंड पहले का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर के एक युवक ने प्लेन के लैंड होने से ठीक पहले ये वीडियो अपने फेसबुक लाइव पर शेयर किया था। यह वीडियो उसी लड़के के परिवार के लोगों ने दैनिक भास्कर को उपलब्ध कराया है। ये सभी तीन दिन पहले नेपाल घूमने गए थे। डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी ने बताया कि नेपाल प्लेन हादसे में मरने वाले चारों युवक गाजीपुर के थे और दोस्त थे।