मारुति की पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV:सिंगल चार्ज में 550 KM चलेगी

एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो-2023 दिल्ली में आज यानी बुधवार (11 जनवरी) को शुरू हो गया है। ‘द मोटर शो’ नाम से ऑटो एक्सपो का 16वां एडिशन आयोजित किया जा रहा है। इवेंट में सबसे पहला अट्रेक्शन मारुति सुजुकी का रहा। सस्टेनेबल मोटरिंग की दिशा में अपने कमिटमेंट को और मजबूती देने के लिए मारुति ने एक्सपो में अपनी पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV ‘eVX’ पेश की है।

मारुति ने 16 व्हीकल्स की वाइड रेंज पेश की है इसके अलावा कंपनी ने ​​​​​​एक्सपो में वैगन-R फ्लेक्स फ्यूल, ब्रेजा S-CNG, ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक हाइब्रिड , XL6, सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा, वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल, बलेनो और स्विफ्ट समेत 16 व्हीकल्स की एक वाइड रेंज भी पेश की है। हालांकि, कंपनी ने किसी भी व्हीकल की कीमत नहीं बताई है।

कंपनी ने टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट के साथ सस्टेनेबल पावरट्रेन सिस्टम डेवलप करने की अपनी सोच को और मजबूत किया है। इमोशनल वर्सेटाइल क्रूजर – कॉन्सेफ्ट eVX एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट है, जिसे सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जापान द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *