केएल राहुल की जूझारू पारी से हारते-हारते जीता भारत
कोलकाता: भारत ने दूसरे वनडे में श्रीलंका (IND vs SL) को हराकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर खेले गए मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से अपे नाम किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए। टीम की पारी 40वें ओवर में ही सिमट गई। भारत ने 100 रनों के अंदर ही टॉप-4 बल्लेबाजों के विकेट खो दिये थे लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने एक छोर संभाल लिया। उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और अंत में भारत ने मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।
कुलदीप और सिराज की दमदार गेंदबाजी
डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो (50) और कुसाल मेंडिस (34) की पारियों से एक समय श्रीलंका की टीम एक विकेट पर 102 रन बनाकर अच्छी स्थिति में होने के बावजूद 39.4 ओवर में आउट हो गई। कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल के दाएं कंधे में सूजन के कारण बाहर होने पर खेलने का मौका दिया गया। कुलदीप ने श्रीलंका के मध्यक्रम को ध्वस्त किया।