CM बोले- BJP वाले कांग्रेस की मीटिंग डिस्टर्ब करने के लिए गाय-बैल छोड़ जाते हैं
गुजरात के मेहसाणा में राजस्थान के CM अशोक गहलोत की चुनावी सभा में एक सांड़ घुस गया। इस पर गहलोत ने कहा कि मैं बचपन से देखता आ रहा हूं कि जब भी कांग्रेस की मीटिंग होती है तो ये BJP वाले डिस्टर्ब करने के लिए उसमें बैल या गाय छोड़ जाते हैं। घटना सोमवार की है। इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ।
गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने इस सांड़ को मीटिंग डिस्टर्ब करने के लिए भेजा था। चुनाव से पहले BJP हमारी मीटिंग डिस्टर्ब करने के लिए ऐसे और हथकंडे अपनाएगी। सभा में सांड़ के घुसते ही अफरातफरी मच गई। लोग उससे बचने की कोशिश करते नजर आए।
लोगों को शांत रहने को कहा
गहलोत ने मौजूद लोगों से शांत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सांड़ अपने आप निकल जाएगा। सांड़ को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कार्यकर्ता निकाल देंगे। उसके बाद सांड़ को सभा से बाहर निकाल दिया गया।