U-19 महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा महिला ऑफिशियल्स

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप मैच और प्रैक्टिस मैच के लिए 15 मैच ऑफिशियल्स का ऐलान किया। इसमें मैच रेफरी और अंपायर शामिल है। 15 में से 9 ऑफिशियल्स महिलाएं है। ये अब तक किसी भी ICC टूर्नामेंट में महिला मैच ऑफिशियल्स की सबसे ज्यादा संख्या है। टूर्नामेंट में बारह अंपायर और तीन मैच रेफरी अंपायरिंग करेंगे। टूर्नामेंट 14 से 29 जनवरी के बीच साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा।

श्रीलंका की वैनेसा डी सिल्वा करेंगी पैनल का नेतृत्व
श्रीलंका की पूर्व महिला टीम कप्तान वैनेसा डी सिल्वा मैच रेफरी के अमीरात आईसीसी इंटरनेशनल पैनल का नेतृत्व करेंगी। बांग्लादेश की पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नीयामुर राशिद और जिम्बाब्वे के ओवेन चिरोम्बे उनका साथ देंगे।

ICC इंटरनेशनल पैनल के 12 अंपायर
टूर्नामेंट में ICC इंटरनेशनल पैनल के 4 सदस्य अंपायरिंग करेंगे। इसमें वेन नाइट्स, अहमद पख्तीन, वीरेंद्र शर्मा और शाहिद सैकत शामिल है। ICC के डेवलपमेंट अंपायर भी अलग-अलग मैचों में अंपायरिंग करेंगे। इसमें श्रीलंका की पूर्व महिला बल्लेबाज डेडुनु डी सिल्वा, केरिन क्लास्ट, मारिया एबॉट, सारा बार्टलेट, जैस्मीन नईम, लिसा मैककेबे, सारा डेम्बनेवाना और कैंडेस ला बोर्डे शामिल हैं।सेमीफइनल-फाइनल के लिए ICC ग्रुप स्टेज के बाद अंपायरों का चयन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *