अमृतसर में BSF की गोली से ड्रोन के हुए टुकड़े:सुबह 7.45 बजे भारतीय सीमा में घुसा था
पाकिस्तानी तस्कर धुंध का फायदा उठा कर ड्रोन के जरिए लगातार भारतीय सीमा में हथियार और ड्रग भेजने में लगे हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने लगातार तीसरे दिन एक और ड्रोन को गिराया है। अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत आती BOP पुल मौरां इलाके को सील करके अब सेना सर्च अभियान चला रही है।
जानकारी के अनुसार, सुबह 7.45 बजे बॉर्डर पर BSF की बटालियन 22 के जवान सरहद पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। आवाज के अनुसार जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की गोली ड्रोन को गिराने में सफल रही। ड्रोन के टुकड़े खेतों में 50 मीटर एरिया में बिखर गए। जिसे जवानों ने जब्त कर लिया है।
ड्रोन देख हैरान हुए जवान
ड्रोन देखकर BSF के जवान भी काफी हैरान हुए। अमृतसर में गिराया गया यह ड्रोन 6 फीट का बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, इसमें लगी बैटरी ही 25 हजार MH की है। यह ड्रोन अपने साथ 25 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम बताया जा रहा है।